रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए यूरेनियम आपूर्ति हेतु समझौता

Bangladesh, Russia to ink nuclear fuel supply deal
प्रश्न-अगस्त, 2019 में बांग्लादेश ने 2,400 मेगावॉट के रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए यूरेनियम आपूर्ति हेतु किस देश के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) रूस
(d) कनाडा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 6 अगस्त, 2019 को बांग्लादेश ने 2400 मेगावॉट के रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र (RNPP) के लिए यूरेनियम आपूर्ति हेतु रूस के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • यह सौदा बांग्लादेश के परमाणु ऊर्जा आयोग और रूसी परमाणु ईंधन आपूर्ति कंपनी (TVEL) के बीच ढाका में हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस सौदे के तहत रूस इस संयंत्र के पूरे जीवन चक्र के दौरान आवश्यक परमाणु ईंधन की आपूर्ति करेगा।
  • इस संयंत्र की दो इकाइयों (प्रत्येक संयंत्र की विद्युत उत्पादन क्षमता 1200 मेगावॉट) के निर्माण का काम चल रहा है, जो क्रमशः वर्ष 2022 और 2024 में पूरा होगा।
  • दोनों देशों ने रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र के परमाणु कचरे के प्रबंधन हेतु वर्ष 2017 में ‘स्पेंट फ्यूल सेंट बैक’ (खर्च किए गए ईंधन वापस भेजें) समझौते पर भी हस्ताक्षर किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.dhakatribune.com/bangladesh/government-affairs/2019/08/05/bangladesh-russia-to-ink-nuclear-fuel-supply-deal

http://world-nuclear-news.org/Articles/Fuel-supply-contract-signed-for-Bangladeshi-plant

http://ddnews.gov.in/international/bangladesh-russia-sign-deal-life-time-supply-nuclear-fuel