रुपे कोऑपरेटिव बैंक के बैंकिंग लाइसेंस का विस्तार

Rupee Cooperative Bank gets extension from RBI
प्रश्न-RBI ने हाल ही में रुपे कोऑपरेटिव बैंक के बैंकिंग लाइसेंस को विस्तारित कर दिया है-
(a) 31 दिसंबर, 2019 तक के लिए

(b) 31 मार्च, 2020 तक के लिए
(c) 30 जून, 2020 तक के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 28 अगस्त, 2019 को RBI ने रुपे कोऑपरेटिव बैंक (Rupee Co-opBank) लिमिटेड के बैंकिंग लाइसेंस को विस्तारित कर दिया।
  • ध्यातव्य है कि बैंक के बैंकिंग लाइसेंस को RBI द्वारा पहले भी समय-समय पर विस्तारित किया जा चुका है।
  • हालिया निर्देश में RBI ने ‘रुपे कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड’ के बैंकिंग लाइसेंस को 30 नवंबर, 2019 तक के लिए विस्तारित किया है।
  • ध्यातव्य है कि बैंकिंग लाइसेस ‘बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 56 के साथ पठित धारा 35 ए की उपधारा (1) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए विस्तारित किया गया है।
  • लाइसेंस में विस्तार बैंक की वित्तीय स्थिति में वास्तविक सुधार का द्योतक नहीं है।
  • रूपे कोऑपरेटिव बैंक का मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में है, जिसकी स्थापना वर्ष 1912 में हुई थी।
  • बैंक ने RBI की हार्डशिप स्कीम के तहत 85462 जरूरतमंद जमाकर्ताओं को रुपये 338.20 करोड़ का भुगतान किया है।
  • चालू वित्त वर्ष के दौरान, बैंक ने अब तक 9.24 करोड़ रुपये की वसूली की है और कई आवश्यक प्रावधानों के बाद 9.24 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ अर्जित किया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.financialexpress.com/market/rupee-cooperative-bank-gets-extension-from-rbi/1691875/