रीमा दास

Rima Das

प्रश्न-मार्च, 2019 में प्रसिद्ध असमी फिल्म निर्देशिका रीमादास को किस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ‘शेयर हर जर्नी’ की आधिकारिक एंबेसडर बनाया गया?
(a) लंदन
(b) टोरंटो
(c) मेलबर्न
(d) यू. एस.
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में प्रसिद्ध असमी फिल्म निर्देशिका रीमादास को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) के ‘शेयर हर जर्नी’ (Share her jurney) की आधिकारिक एंबेसडर बनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि TIFF ने वर्ष 2017 में इस 5 वर्षीय अभियान की शुरुआत की थी।
  • जिसका उद्देश्य कैमरे के पीछे और सामने महिलाओं की भागीदारी कौशल और अवसरों को बढ़ाना है।
  • उल्लेखनीय है कि रीमा दास की प्रसिद्ध असमिया फिल्म ‘विलेज रॉकस्टार्स’ 91वें ऑस्कर पुरस्कार, 2019 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चयनित की गई थी।
  • गौरतलब है कि इस फिल्म को 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 2018 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए भी चुना जा चुका है।

लेखक- विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.tiff.net/shareherjourney/ https://timesofindia.indiatimes.com/entertainment/hindi/bollywood/news/rima-das-becomes-ambassador-of-toronto-international-film-festivals-share-her-journey/articleshow/68625066.cms
https://www.sentinelassam.com/news/rima-das-becomes-tiffs-share-her-journey-ambassador/