रीजनल सेरीकल्चर रिसर्च स्टेशन

regional sericulture research station

प्रश्न-उत्तर प्रदेश में रीजनल सेरीकल्चर रिसर्च स्टेशन की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) लखनऊ
(b) मथुरा
(c) आगरा
(d) झांसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 दिसंबर, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेशमंत्रिमंडल की बैठक में राज्य में रीजनल सेरीकल्चर रिसर्च स्टेशन की स्थापना हेतुराजकीय रेशम फार्म, ऐन (लखनऊ) की 2.012 हेक्टेयर भूमि को 1 रुपये वार्षिक प्रतीकात्मक शुल्क पर 30वर्षों की अवधिहेतु पट्टे पर दिए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस पट्टे (लीज) की अवधि अधिकतम 99 वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है।
  • इस रीजनल सेरीकल्चर रिसर्च स्टेशन की स्थापनाकेंद्रीय रेशम बोर्ड, बंगलुरू द्वारा की जाएगी।
  • इसकी स्थापना पर होने वाले सभी व्यय आदि का वहनकेंद्रीय रेशम बोर्ड करेगा।
  • उत्तर प्रदेश में इसकी स्थापना से रेशम उत्पादनके क्षेत्र में शोध कार्य एवं नवीन तकनीकियों का लाभ रेशम उद्योग से संलग्न कृषकएवं उद्यमियों को मिलेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…

http://information.up.nic.in/attachments/CabinetDecisionfile/4377f8e11faffe81ee83b362aa37024e.pdf