रिहन्द जलाशय पर फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना

Installation of floating solar power plant at Rihand reservoir
प्रश्न-6 अगस्त, 2019 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में रिहन्द जलाशय पर कितनी क्षमता के फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 50 मेगावॉट
(b) 100 मेगावॉट
(c) 150 मेगावॉट
(d) 200 मेगावॉट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 6 अगस्त, 2019 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में रिहन्द जलाशय पर 150 मेगावॉट क्षमता के फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस संयंत्र से उत्पादित ऊर्जा को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड 3.36 रुपये प्रति यूनिट (0.7 रुपये प्रति यूनिट ट्रेडिंग मार्जिन सहित) की दर से क्रय करेगा।
  • यह फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र देश में अपनी तरह का स्थापित किया गया पहला संयंत्र होगा।
  • 100 मेगावॉट क्षमता के फ्लोंटिग सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना मेसर्स रिन्यू सोलर प्राइवेट लिमिटेड, गुड़गांव तथा 50 मेगावाट क्षमता के संयंत्र की स्थापना मेसर्स शापूर जी पालोंजी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड, मुंबई द्वारा की जाएगी।
  • ज्ञातव्य है कि इस फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना निजी-सार्वजनिक भागीदारी (पी.पी.पी.) मोड में की जाएगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/uttar-pradesh-yogi-adityanath-floating-solar-power-plant-rihand-1577970-2019-08-06