‘रिसर्जेंट इंडिया’

प्रश्न-6 अगस्त, 2019 को ‘रिसर्जेंट इंडिया’ नामक पुस्तक का किसके द्वारा विमोचन किया गया?
(a) चेतन भगत
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) बिमल जालान
(d) शशि थरूर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 अगस्त, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान ने अपनी पुस्तक ‘रिसर्जेंट इंडिया’ का विमोचन नई दिल्ली में किया।
  • आरबीआई के आर्थिक पूंजी ढांचे की समीक्षा के लिए बिमल जालान की अध्यक्षता में छः सदस्यीय लोगों को नियुक्त किया गया हैं।
  • भारतीय रिवर्ज बैंक के गवर्नर के रूप में इनका कार्यकाल 22 नवंबर, 1997 से 6 सितंबर, 2003 तक रहा। यह भारत के 20वें गवर्नर थे।
  • भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना 1 अप्रैल, 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 के तहत की गई।
  • इसका राष्ट्रीयकरण वर्ष, 1949 में किया गया।
  • भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम गवर्नर (वर्ष 1935-37) सर आस्बोर्न स्मिथ थे। देश के स्वतंत्रता के समय गवर्नर सीडी देशमुख (वर्ष 1943-1949) थे।
  • वर्तमान में आरबीआई के गवर्नर ‘शक्तिकांत दास’ हैं। वह भारत के 25 गवर्नर हैं।

संबंधित लिंक भी देखें… https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/finance/government-should-borrow-only-long-term-fund-from-overseas-market-bimal-jalan/articleshow/70561108.cms?from=mdr
https://www.newsnation.in/business-news/government-should-borrow-only-long-term-fund-from-overseas-market-bimal-jalan-article-233330.html
https://www.thehindubusinessline.com/economy/overseas-bond-sale-plan-gets-bimal-jalans-backing/article28706726.ece
https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/tax-rise-for-high-earners-may-trigger-fund-flight-former-rbi-governor-bimal-jalan/story/368962.html