रिलायंस म्यूचुअल फंड का नाम परिवर्तित

Reliance Mutual Fund renamed as Nippon India Mutual Fund

प्रश्न-रिलायंस म्यूचुअल फंड का नाम परिवर्तित कर निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड कर दिया गया है। मौजूदा समय में रिलायंस म्यूचुअल फंड में निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस की हिस्सेदारी कितनी है?
(a) 65 प्रतिशत
(b) 70 प्रतिशत
(c) 75 प्रतिशत
(d) 85 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 अक्टूबर, 2019 को रिलायंस म्यूचुअल फंड कंपनी का नाम परिवर्तित कर निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड कर दिया गया।
  • जापान की निप्पान लाइफ इंश्योरेंस ने रिलायंस कैपिटल की परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी रिलायंस म्यूचुअल फंड का अधिग्रहण कर लिया।
  • इस अधिग्रहण के बाद निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड भारत में सबसे बड़ी विदेशी स्वामित्व वाली परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी बन गई है।
  • निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस की अब इस कंपनी में कुल हिस्सेदारी 75 प्रतिशत हो गई है।
  • 75 प्रतिशत हिस्सेदारी निप्पॉन ने 6000 करोड़ रुपये में खरीदा है।
  • इस नई कंपनी के सीईओ संदीप सिक्का होंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/reliance-mutual-fund-renamed-as-nippon-india-mutual-fund/articleshow/71477164.cms
https://www.business-standard.com/article/news-cm/reliance-mutual-fund-renamed-as-nippon-india-mutual-fund-119100700457_1.html
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/nippon-life-invests-rs-6000-cr-to-emerge-largest-shareholder-in-reliance-mf/article29615088.ece
https://www.moneycontrol.com/news/business/personal-finance/as-nippon-life-takes-control-of-reliance-mutual-its-largely-status-quo-for-unit-holders-4511971.html