रिलायंस जियोडिजिटल और हैप्टिक के बीच अधिग्रहण सौदा

Reliance Jio
प्रश्न-हाल ही में ‘रिलायंस जियो डिजिटल’ ने कन्वर्सेशनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म ‘हैप्टिक’ में अधिकतम हिस्सेदारी का अधिग्रहण सौदा किया है-
(a) 700 करोड़ रुपये में
(b) 600 करोड़ रुपये में
(c) 500 करोड़ रुपये में
(d) 400 करोड़ रुपये में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक (Subsidiary) ‘रिलायंस जियो डिजिटल’ ने हैप्टिक में अधिक हिस्सेदारी के इस अधिग्रहण की घोषणा की।
  • इस अधिग्रहण की राशि 700 करोड़ रुपये है।
  • ‘हैप्टिक’ मुंबई स्थित विश्व का सबसे बड़ा एक कन्वर्सेशनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है।
  • सौदा
  • इस सौदे के तहत रिलायंस जियो ने 230 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और बाकी बची राशि (470 करोड़) रुपये का निवेश अगले 5 वर्षों में हैप्टिक में किया जाएगा।
  • उपरोक्त संव्यवहार (Transactions) के बाद रिलायंस के पास हैप्टिक की 87% हिस्सेदारी होगी।
  • जबकि कंपनी के संस्थापक और कर्मचारी स्टॉक समाधान (Stock Option Grants) के माध्यम से शेष शेयरों के मालिक होंगे।
  • ‘हैप्टिक’ के सभी व्यवसाय और होल्डिंग्स को रिलायंस जियो डिजिटल सेवाओं में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
  • भारत वर्तमान में 1.20 बिलियन के ग्राहक के साथ विश्व का दूसरा सबसे बड़ा दूरसंचार बाजार है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/tech/reliance-jio-acquires-majority-stake-in-ai-firm-haptik-for-about-rs-700-crore/story-fbWekhtbLYbHO1T1mPFyJK.html

https://www.businesstoday.in/current/corporate/reliance-jio-acquires-ai-firm-haptik-for-rs-700-crore/story/333956.html