रिलायंस इंडस्ट्रीज

प्रश्न-10 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी है-
(a) TCS
(b) HDFC बैंक
(c) इन्फोसिस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 28 नवंबर, 2019 को रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी।
  • यह उपलब्धि उपरोक्त तिथि को BSE पर कंपनी के शेयर में 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 1579 रुपये के स्तर पर पहुंचते ही हासिल हुई।
  • बाजार पूंजीकरण किसी कंपनी द्वारा जारी कुल शेयरों की संख्या को प्रति शेयर बाजार भाव से गुणा करके प्राप्त किया जा सकता है।
  • वर्तमान में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दूसरे एवं तीसरे स्थान पर क्रमशः TCS एवं HDFC बैंक हैं।
  • जिनका बाजार पूंजीकरण क्रमशः 7.79 लाख करोड़ रुपये एवं 6.96 लाख करोड़ रुपये है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज :-
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज पांच प्रमुख क्षेत्रों में कार्यरत है – पेट्रोलियम अन्वेषण और उत्पादन, पेट्रोलियम शोधन और विपणन, पेट्रोकेमिकल्स, खुदरा तथा दूरसंचार।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/markets/stock-markets/reliance-industries-becomes-first-indian-firm-to-hit-rs-10-lakh-crore-market-valuation-mark/article30104482.ece

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/ril-becomes-first-indian-company-to-hit-rs-10-lakh-crore-market-cap/articleshow/72270982.cms