रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा विश्व का वृहत्तम रिफाइनरी ‘ऑफ-गैस क्रैकर’ का शुभारंभ

RIL commissions world’s largest gas cracker complex

प्रश्न-हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा विश्व का वृहत्तम रिफाइनरी ‘ऑफ गैस क्रैकर’ का शुभारंभ कहां पर किया गया?
(a) जामनगर
(b) सूरत
(c) गांधीनगर
(d) वड़ोदरा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2018 को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुजरात के जामनगर में विश्व के वृहत्तम रिफाइनरी ‘ऑफ गैस क्रैकर’ (ROGC) का शुभारंभ किया।
  • डाउनस्ट्रीम संयंत्रों और उपयोगिताओं के साथ रिफाइनरी की क्षमता 1.5 एमएमटीपीए होगी।
  • ROGC परिसर रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे नवीन और विश्व स्तरीय J3 परियोजना का एक प्रमुख घटक है जो जामनगर में एकीकृत रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल्स परिसर में स्थित है।
  • ध्यातव्य है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज विश्व स्तर पर अपनी एथिलीन क्षमता दोगुना करके शीर्ष 5 पेट्रोकेमिकल उत्पादों की प्रतिष्ठित लीग में शामिल हो गई है।
  • आरओजीसी कॉम्पलेक्स की एक अनूठी संरचना (Configuration) है जो जामनगर में रिलायंस की दो रिफाइनरियों से फीडस्टॉम के रूप में ‘ऑफ-गैसों’ (Off-Gases) का इस्तेमाल करती है।
  • रिफाइनरियों के साथ एकीकरण का यह नवीन दृष्टिकोण एक स्थाई लागत लाभ प्रदान करता है।
  • कर के संबंध में ऐसे ही फीडस्टॉक लागत लाभ (Feedstock Cost advantage) मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका को है।
  • जिनके सापेक्ष अब आरओजीसी भी आ गया है।
  • आरओजीसी ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज’ के मौजूदा क्रैकर पेार्टफोलियो का नवीनतम संस्करण है।
  • इससे पूर्व रिल. के पास क्रैकर सुविधाएं महाराष्ट्र में ‘नागोथाने’ (Nagothane) और गुजरात में हजीरा, दाहेज एवं वड़ोदरा में ही थी।

संबंधित लिंक
http://www.ril.com/getattachment/448b3f3b-f845-44a3-b711-5d926107ddff/RIL-commissions-the-world%E2%80%99s-largest-refinery-off-g.aspx
http://www.business-standard.com/article/companies/ril-commissions-world-s-largest-refinery-off-gas-cracker-at-jamnagar-118010200742_1.html
http://www.thehindubusinessline.com/companies/ril-commissions-worlds-largest-gas-cracker-complex/article10009061.ece
https://www.indiainfoline.com/article/news-top-story/ril-commissions-world%E2%80%99s-largest-refinery-off-gas-cracker-at-jamnagar-118010300070_1.html