रियो (Rio) ओलंपिक और पैरालिंपिक -2016 का शुभंकर घोषित

प्रश्न-रियो (Rio) ओलंपिक और पैरालिंपिक-2016 का शुभंकर किसे चुना गया है?
(a) ओबा और ईबा
(b) टीबा टक्यू और इस्क्यूंडिम
(c) विनीसिअस और टॉम
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और पैरालिंपिक 2016 का आयोजन 5 अगस्त से 21 अगस्त, 2016 के बीच रियो डी जेनेरो, ब्राजील (Rio De Janerio, Brazil) में किया जायेगा।
  • 14 दिसंबर, 2016 को ओलंपिक और पैरालिंपिक-2016 का शुभंकर क्रमशः विनीसिअस (Vinicious) और टॉम (Tom) को घोषित किया गया।
  • इस शुभंकर का चयन सार्वजनिक मत (Vote) के आधार पर किया गया।
  • विनीसिअस पीले रंग की एक बिल्ली के आकृति की है जो ब्राजील के सभी जानवरों का प्रतिनिधित्व करती है।
  • टॉम नीले और हरे रंग की पत्तियों वाली एक जादुई आकृति है, जो ब्राजील के जंगलों के सभी पौधों से प्रेरित है।
  • शुभंकर को विनीसिअस और टॉम नाम ब्राजील के संगीतकार और साझेदार विनीसिअस डे मोरेज और टॉम जोबिम के सम्मान में दिया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.rio2016.com/en/news/news/meet-the-rio-2016-olympic-and-paralympic-games-mascots-and-help-choose-their-names
http://www.paralympic.org/news/just-days-left-vote-rio-2016-mascot-names

One thought on “रियो (Rio) ओलंपिक और पैरालिंपिक -2016 का शुभंकर घोषित”

Comments are closed.