रितु बेरी

Ritu Beri appointed as advisor for Khadi promotion

प्रश्न-हाल ही में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने भारत और विश्व में खादी उद्योग को बढ़ावा देने हेतु किसे अपना सलाहकार नियुक्त किया है?
(a) विद्या बालन
(b) रितु बेरी
(c) हेमा मालिनी
(d) अंकिता तिवारी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 मार्च, 2016 को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने भारत और विश्व में खादी उद्योग को बढ़ावा देने हेतु प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रितु बेरी को अपना सलाहकार नियुक्त किया।
  • आयोग ने उन्हें 1 वर्ष की अवधि के लिए सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।
  • अपने कार्यकाल के दौरान वे खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के तरीके को बताएंगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://twitter.com/ritzberi/status/710281805551636480
http://zeenews.india.com/business/news/companies/ritu-beri-becomes-advisor-for-khadi-promotion_1866829.html
http://wap.business-standard.com/article/pti-stories/ritu-beri-appointed-as-advisor-for-khadi-promotion-116032000442_1.html
http://www.thehindubusinessline.com/news/ritu-beri-appointed-as-advisor-for-khadi-promotion/article8377593.ece