रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा इन्टरनेट बैंकिंग पर सहकारी बैंकों हेतु एक समान दिशा- निर्देश

Internet Banking Facility for Customers of Cooperative Banks

प्रश्न-हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सहकारी बैंकों के लिए एक समान दिशा निर्देश किस हेतु जारी किए गये हैं-
(a) ऋण संबंधी प्राविधानों के लिए
(b) इंटरनेट बैंकिंग हेतु
(c) औद्योगिक विकास हेतु
(d) उच्च ब्याज दर प्रदान करने हेतु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 नवंबर, 2015 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सहकारी बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग हेतु संशोधित और एक समान दिशा-निर्देश जारी किए।
  • इनके अंतर्गत अर्बन कोआपरेटिव बैंक (Urban Cooperative Bank-UCB) सहित सभी लाइसेंस धारक सहकारी बैंक सम्मिलित किये गये हैं।
  • ये इंटरनेट बैंकिंग दिशा-निर्देश बैंकों में इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से लेन-देन की सुविधा से संबंधित हैं।
  • नये दिशा-निर्देशों के तहत अब बिना किसी पूर्व अनुमोदन के सभी लाइसेंस धारक बैंक एसटीसीबी, डीसीसीबी और यूसीबी कोर बैंकिंग सोल्यूशन (UCB- Core Banking Solution) स्वयं लागू कर सकते हैं।
  • अब सभी कोआपरेटिव बैंक इंटरनेट प्रोटोकॉल संस्करण-6 (IPv6) पर कार्य करके अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग सुविधा प्रदान करने हेतु स्वतंत्र होंगे।
  • व्यू-ओनली (View-only) मोड पर उपलब्ध किसी सुविधा के लिए भी अब ये बैंक आर.बी.आई. द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार उचित इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित सुरक्षा सुविधाओं का प्रयोग कर सकते हैं।
  • उक्त सुविधा प्रदान करने वाले सहकारी बैंकों को यह सुनिश्चित अवश्य करना होगा कि यह सुविधा केवल गैर व्यवहारिक सेवाओं (Non-Transactional) जैसे बैंक खाता में जमा राशि संबंधी जानकारी के लिए है।
  • ट्रांजेक्शन सुविधा के साथ इंटरनेट बैंकिंग हेतु सभी लाइसेंस धारक कोआपरेटिव बैंकों को निम्न मानदंडों को भी पूरा करने की स्थिति में होना चाहिए-
    क्रेडिट के जोखिम की पर्याप्तता का अनुपात (CRAR) 10 प्रतिशत से कम न हो।
    जिस बैंक ने पूर्व वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक 50 करोड़ रुपये या उससे अधिक मूल्य का लेन-देन किया हो।
  • सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (Gross NPAs) 7% से कम तथा निवल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (Net NPAs) 3% से अधिक न रही हों।
  • पूर्ववर्ती वित्त वर्षों में बैंक ने लगातार पिछले चार सालों में कम से कम तीन साल तक शुद्ध लाभ कमाया हो।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://rbi.org.in/Scripts/NotificationUser.aspx?Id=10111&Mode=0