राहील शरीफ

Raheel Sharif joins Saudi Arabia-led military coalition

प्रश्न-हाल ही में पाकिस्तान सेना के पूर्व प्रमुख जनरल राहील शरीफ को आतंकवाद के खिलाफ 39 इस्लामिक देशों की गठबंधन सेना का प्रमुख नियुक्त किया गया। यह सैन्य गठबंधन किस देश की अगुआई में है?
(a) बहरीन
(b) संयुक्त अरब अमीरात
(c) सऊदी अरब
(d) तुर्की
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 जनवरी, 2017 को पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पाकिस्तान सेना के पूर्व प्रमुख जनरल राहील शरीफ को आतंकवाद के खिलाफ 39 इस्लामिक देशों की गठबंधन सेना का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
  • वर्ष 2015 में आतंकवाद से निपटने के लिए 34 इस्लामिक देशों ने सऊदी अरब के नेतृत्व में एक सैन्य गठबंधन की घोषणा की थी।
  • वर्तमान समय में देशों की संख्या 39 हो गई है।
  • इस्लामिक देशों के सैन्य गठबंधन में मिस्र, कतर और संयुक्त अरब अमीरात, तुर्की, मलेशिया, पाकिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, ट्यूनीसिया और सूडान आदि शामिल हैं।
  • इस सैन्य गठबंधन का मुख्यालय रियाद में स्थित है।

संबंधित लिंक
http://www.dawn.com/news/1306798
https://www.theguardian.com/world/2017/jan/08/former-pakistan-army-chief-raheel-sharif-lead-muslim-nato
http://timesofindia.indiatimes.com/world/pakistan/pakistans-ex-army-chief-joins-saudi-arabia-led-military-coalition/articleshow/56391182.cms