राष्ट्रीय e-विधान आवेदन (नेवा) परियोजना

National e-Vidhan Application (NeVA) Project

प्रश्न-NeVA का लक्ष्य है- देश के सभी _______को एक मंच पर लाना,जिससे कई आवेदनों की जटिलता के बिना बड़ा _____तैयार की जा सके।
(a) विधायिकाओं, डेटा डिपॉजिटरी
(b) न्यायालयों, नेटवर्क
(c) राजनीतिक दलों, भारत विजन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2018 को संसदीय मामलों के मंत्रालय के द्वारा लोक सभा में राष्ट्रीय ई-विधान आवेदन (NeVA) के कार्यान्वयन की स्थिति पर विवरण प्रस्तुत किया गया।
  • यह परियोजना वास्तव में पेपरलेस असेंबली या ई-असेंबली की एक अवधारणा है, जिसमें असेंबली के काम को सुविधाजनक बनाने हेतु इलेक्ट्रॉनिक साधनों का प्रयोग किया जाएगा।
  • NeVA का लक्ष्य है-
  • देश के सभी विधायिकाओं को एक मंच पर लाना, जिससे कई आवेदनों की जटिलता के बिना बड़ा (massive) डेटा डिपॉजिटरी तैयार किया जा सके।
  • NeVA डेटा संग्रह के लिए नोटिस/अनुरोध भेजने की पुरातन प्रक्रिया को पूरी तरह से समाप्त कर देगा।
  • ई-विधान डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में शामिल एक मिशन मोड प्रोजेक्ट (MMP) है।
  • संसदीय मामलों का मंत्रालय, 31 राज्यों/केंद्रशासित प्रदशों में इसके कार्यान्वयन के लिए ‘नोडल मंत्रालय’ है।

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186569

http://neva.gov.in/Home/Neva_HelpDesk

http://164.100.140.201/FileStructure/UserMannuals/FINAL%20e-Vidhan%20PDPR%20June%202018.pdf