राष्ट्रीय स्वचालित चेहरा पहचान प्रणाली

प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए।
कथन (A): हाल ही में भारत सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी ‘स्वचालित चेहरा पहचान प्रणाली’ (AFRS) को स्थापित करने के लिए दुनिया भर की आई.टी. कंपनियों से एन.सी.आर.बी. को प्रस्ताव भेजने को कहा है।
कारण (B): इस प्रणाली को स्थापित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य अपराधियों, लापता बच्चों और अज्ञात शवों की पहचान करना है।
विकल्प

(a) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही है तथा कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) कथन (A) और कारण (B) दोनों सही हैं, परंतु कारण (B) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) कथन (A) सही है, परंतु कारण (B) गलत है।
(d) कथन (A) गलती है, परंतु कारण (B) सही है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में भारत सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी ‘स्वचालित चेहरा पहचान प्रणाली’ (Automated Facial Recognition System-AFRS) को स्थापित करने के लिए दुनिया भर की सूचना प्रौद्योगिक कंपनियों से भारत के राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो को प्रस्ताव भेजने को कहा है।
  • राष्ट्रीय स्वचालित चेहरा पहचान प्रणाली
  • इस प्रणाली को स्थापित करने के पीछे भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में अपराधियों की तस्वीरों का भंडार निर्मित करना है, जिससे अपराधियों की पहचान की जा सके।
  • इस प्रणाली के जरिए लापता बच्चों/व्यक्तियों, अज्ञात शवों की पहचान की जा सकेगी।
  • इसके जरिए राज्यों में अपराध प्रतिमानों और तौर-तरीकों का पता लगाया जा सकेगा।
  • अपराध की रोकथाम में सहायता हेतु विभिन्न राज्यों के पुलिस विभागों के बीच संवाद करने की क्षमता में वृद्धि हो सकेगी।
  • इस प्रणाली के जरिए राज्य के पुलिसकर्मी सॉफ्टवेयर की मदद से अपराधियों की हॉटलिस्ट के साथ संदिग्ध की जांच कर सकते हैं।
  • राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एन.सी.आर.बी.)
  • राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की स्थापना वर्ष 1986 में राष्ट्रीय पुलिस कमीशन तथा गृह मंत्रालय के टॉस्क फोर्स की सिफारिश पर की गई थी।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
  • इसका मुख्य कार्य अपराध और अपराधियों की सूचना के संग्रह स्रोत के रूप में कार्य करना, जिससे पुलिस को अपराधियों को खोजने में मदद मिल सके।
  • यह गृह मंत्रालय के अधीन है।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/tech/internet/worlds-biggest-face-recognition-system-arrives-in-india-next-month/articleshow/71692022.cms

https://www.digit.in/news/general/worlds-largest-face-recognition-system-coming-to-india-next-month-no-regulation-50765.html