राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस

प्रश्न-‘राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 5 नवंबर
(b) 8 नवंबर
(c) 3 नवंबर
(d) 9 नवंबर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 नवंबर, 2018 को देशभर में ‘राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस’ (National Legal Service Day) मनाया गया।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान करना है।
  • भारत के संविधान के अनुच्छेद 39-A समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता से संबंधित है।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस पहली बार वर्ष 1995 में भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए शुरू किया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://legalaffairs.gov.in/sites/default/files/SPEECH_9NOV2015_0.pdf
http://legalaffairs.gov.in/speechesinterviews/national-legal-services-day