राष्ट्रीय रासायनिक हथियार समझौता प्राधिकरण के नए अध्यक्ष

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय रासायनिक हाथियार समझौता प्राधिकरण (NACWC) का अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) भूपेंद्र सिंह
(b) डॉ. इन्द्रजीत सिंह
(c) डॉ. विनय सिंह राजदूत
(d) अनिल गुलाटी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2017 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी भूपेंद्र सिंह को राष्ट्रीय रासायनिक हथियार समझौता प्राधिकरण (National Authority Chemical Weapons Convention: NACWC) का अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • वर्तमान में वह राष्ट्रीय औषध मूल्य निर्धारण (NPPA) के अध्यक्ष हैं।
  • उल्लेखनीय है कि एनएसीडब्ल्यूसी की स्थापना केमिकल वीपंस कन्वेशन एक्ट, 2000 के तहत 29 अप्रैल, 1997 को हुई थी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176904
https://economictimes.indiatimes.com/industry/healthcare/biotech/pharmaceuticals/nppa-chief-bhupendra-singh-to-move-to-nacwc/articleshow/63120317.cms