राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विस्तार

Shamli District of Uttar Pradesh is Now Part of NCR

प्रश्न-4 दिसंबर, 2017 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की 37वीं बैठक में उत्तर प्रदेश के किस जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल किए जाने की घोषणा की गई?
(a) कन्नौज
(b) मथुरा
(c) शामली
(d) अलीगढ़
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2017 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की 37वीं बैठक में उत्तर प्रदेश के शामली जिले को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल किए जाने की घोषणा की गई।
  • इस प्रकार अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के 8 जिले (मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, मुजफ्फरनगर एवं शामली) शामिल हो गए।
  • उल्लेखनीय है कि एनसीआर में चार राज्य दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल हैं।
  • अब एनसीआर में दिल्ली के अलावा 23 जिले (जिसमें हरियाणा के 13, उत्तर प्रदेश के 8 और राजस्थान के 2 जिले) होंगे।
  • एनसीआर में हरियाणा के 13 जिलों (फरीदाबाद, गुरुग्राम (गुड़गांव), मेवात, रोहतक, सोनीपत, रेवाड़ी, झज्झर, पानीपत, पलवल, भिवानी, महेंद्रगढ़, जिंद एवं करनाल) तथा राजस्थान के 2 जिले अलवर एवं भरतपुर शामिल हैं।
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र देश के पहले प्रायोगीकृत क्षेत्रों में से एक है।
  • राष्ट्रीय राजधानी को केंद्र में रखकर संबद्ध क्षेत्रों के विकास के लिए यह अंतर-राज्य क्षेत्रीय विकास योजना (Inter-state Regional Development Planing) का अद्वितीय उदाहरण है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174084
http://www.newindianexpress.com/pti-news/2017/dec/04/ups-shamli-district-included-in-ncr-1718525.html
http://ncrpb.nic.in/ncrconstituent.php