राष्ट्रीय युद्ध स्मारक

PM Modi to inaugurate the National War Memorial on Feb 25

प्रश्न-आजादी के बाद मातृ भूमि की रक्षा में प्राणों का बलिदान करने वाले लगभग कितने सैनिकों के सम्मान में नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण किया गया है?
(a) 25,000
(b) 26,000
(c) 30,000
(d) 35,000
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित देश के पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) का उद्घाटन करेंगे।
  • यह स्मारक नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर 40 एकड़ भूमि पर ‘सी हैक्सागान’ में बनाया गया है।
  • यह स्मारक आजादी के बाद मातृभूमि की रक्षा में प्राणों का बलिदान करने वाले लगभग 26000 सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है।
  • इस स्मारक का निर्माण जुलाई, 2017 में प्रारंभ हुआ था।
  • केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015 में 176 करोड़ रुपये की लागत राशि से इस स्मारक के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की गई थी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/pm-modi-to-inaugurate-the-national-war-memorial-on-feb-25/articleshow/67854678.cms

https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/national-war-memorial-likely-to-be-inaugurated-in-february/articleshow/67827782.cms