राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 25 वर्ष

NHRC Silver Jubilee function

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण हो गए। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई थी?
(a) 11 अक्टूबर, 1993
(b) 12 अक्टूबर, 1993
(c) 13 अक्टूबर, 1993
(d) 14 अक्टूबर, 1993
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 12 अक्टूबर, 2018 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना की रजत जयंती समारोह का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया।
  • इस समारोह का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की नयी वेबसाइट का उद्घाटन किया तथा विशेष डाक टिकट भी जारी किया।
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना 12 अक्टूबर, 1993 को मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम (PHRA), 1993 के तहत की गई थीं। इस अधिनियम में वर्ष 2006 में संशोधन किया गया था।
  • इस अधिनियम के धारा 2 (1) (घ) के तहत मानव अधिकार का तात्पर्य प्राण, स्वतंत्रता, समानता, और व्यक्ति की गरिमा से संबंधित ऐसे अधिकार अभिप्रेत है जो संविधान द्वारा प्रत्याभूत किए गए हैं या अंतरराष्ट्रीय प्रसंविदाओं में सन्निविष्ट तथा भारत में न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय हैं।




  • केंद्रीय सरकार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन करती है।
  • इस आयोग में एक अध्यक्ष के अतिरिक्त 4 अन्य सदस्य होते हैं।
  • उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश इसके अध्यक्ष होते हैं। वर्तमान में न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तु इसके अध्यक्ष हैं।
  • गौरतलब है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग विगत 25 वर्षों में 17 लाख से अधिक वादों का निपटारा कर चुकी है। वर्तमान समय में यह भारतीय लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है।

लेखक-ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक…
http://www.pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1549449
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184158
http://nhrc.nic.in/acts-&-rules/protection-human-rights-act-1993-1