राष्ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय

प्रश्न-19 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर देश के पहले सिनेमा संग्रहालय का उद्घाटन किया?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) चंडीगढ़
(d) अहमदाबाद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 जनवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में देश के पहले ‘राष्ट्रीय भारतीय सिनेमा संग्रहालय (The National Museum of Indian Cinema: NMIC) का उद्घाटन किया।
  • इसके निर्माण की लागत राशि लगभग 140.61 करोड़ रुपये है।
  • इस संग्रहालय का निर्माण श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में संग्रहालय सलाहकार समिति के दिशा-निर्देश में हुआ।
  • यह संग्रहालय मुंबई में फिल्म प्रभाग परिसर में स्थित दो इमारतों न्यू म्यूजियम बिल्डिंग और 19वीं सदी के ऐतिहासिक स्थल गुलशन महल में विस्तारित है।
  • इस संग्रहालय में दृश्य, ग्राफिक्स, विजुअल, शिल्प और मल्टीमिडिया के माध्यम से भारतीय सिनेमा के एक दशक के फिल्मों को दर्शाया गया है।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1560338