राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप, 2019

National Billiards & Snooker Championship 2019

प्रश्न-हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में किस खिलाड़ी ने सीनियर श्रेणी में पहली बार बिलियर्ड्स खिताब जीता?
(a) ध्वज हरिया
(b) ध्रुव सितवाला
(c) एस. श्रीकृष्णा
(d) सौरव कोठारी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी से 10 फरवरी, 2019 के मध्य राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप यशवंत क्लब, रेस कोर्स रोड, इंदौर (मध्य प्रदेश) में संपन्न हुई।
  • 84वीं सीनियर नेशनल बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप (पुरुष)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • बिलियडर्स (150UP)
  • विजेता-एस.श्रीकृष्णा (तमिलनाडु)
  • उपविजेता-ध्वज हरिया (PSPB)
  • स्नूकर
  • विजेता-पंकज आडवाणी (PSPB)
  • उपविजेता-लक्ष्मण रावत (PSPB)
  • 26वीं महिला नेशनल बिलियडर्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • बिलियर्ड्स
  • विजेता-उमादेवी रेवासा (कर्नाटक)
  • उपविजेता-कीरथ भंडाल (दिल्ली)
  • स्नूकर
  • विजेता-वर्षा संजीव (कर्नाटक)
  • उपविजेता-अरांता सांचेज (महाराष्ट्र)

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.cuesportsindia.com/myweb/tournament19/nationals.htm

http://www.bsam.in/upnext/billiardsandsnookernationalchampionship.aspx