राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का पहला मसौदा प्रकाशित

Assam publishes first draft of NRC

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का पहला मसौदा प्रकाशित किया?
(a) गुजरात
(b) दिल्ली
(c) असम
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 दिसंबर, 2017 को असम सरकार ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC: National Register of Citizens) का पहला मसौदा जारी किया।
  • गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने राज्य को 31 दिसंबर, 2017 तक या उससे पहले एनआरसी का मसौदा जारी करने का निर्देश दिया था।
  • इस पहले मसौदे के तहत राज्य के कुल 3 करोड़ 29 लाख लोगों में से 1 करोड़ 90 लाख लोगों के नाम शामिल किए गए हैं।
  • इस अवसर पर भारत के रजिस्ट्रार जनरल (RGI) शैलेश ने कहा कि शेष सभी लोगों के नामों का सत्यापन विभिन्न चरणों में किया जाएगा।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/india/assam-publishes-first-draft-of-nrc-with-1-9-crore-names/articleshow/62320193.cms