राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप-2019

National Blind Cricket Championship 2019
प्रश्न-3 दिसंबर, 2019 को संपन्न राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप, 2019 का खिताब किस राज्य की टीम ने जीता?
(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) मध्य प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 30 नवंबर से 3 दिसंबर, 2019 के मध्य राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन उदयपुर, राजस्थान में किया गया।
  • इस टूर्नामेंट में कुल 6 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल, गोवा, पश्चिम बंगाल और गुजरात की टीमों ने भाग लिया।
  • 3 दिसंबर को हुए फाइनल मुकाबले में केरल ने राजस्थान को पराजित कर इस प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
  • केरल के मनीष को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • मनीष ने 3 मैचों में कुल 234 रन बनाए।
  • उल्लेखनीय है कि पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर दृष्टिहीन क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन हुआ है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sportskeeda.com/cricket/kerala-team-win-national-blind-cricket-championship-2019

https://www.asianage.com/sports/cricket/061219/kerala-wins-national-cricket-championship-for-the-disabled.html