राष्ट्रीय डेंगू दिवस

national dengue day 2019
प्रश्न-भारत में राष्ट्रीय डेंगू दिवस-2019 कब मनाया गया?
(a) 15 मई
(b) 16 मई
(c) 17 मई
(d) 18 मई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • भारत में राष्ट्रीय डेंगू दिवस-2019, 16 मई को मनाया गया है।
  • राष्ट्रीय डेंगू दिवस के बारे में जागरूकता प्रसारित करने व संचारण का मौसम शुरू होने से पहले देश में रोग नियंत्रण के लिए निवारण उपायों व उसकी तैयारी को तेज करने के लिए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की सिफरिश पर प्रतिवर्ष यह 16 मई को मनाया जाता है।
  • राष्ट्रीय डेंगू दिवस-2019 की थीम-‘काटने से मुकाबला : डेगू की रोकथाम है।
  • अन्य तथ्य
  • डेंगू, डेंगू वायरस (DENV 1-4 सीरोताइप) के कारण होने वाला एक वायरल रोग है।
  • डेंगू मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से होता है।
  • अचानक तेज बुखार की शुरुआत, सिरदर्द, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं।
  • राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम का निदेशालय, भारत में डेंगू की निगरानी व रोकथाम के लिए नोडल केंद्र हैं।

लेखक-राजहंस ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.nhp.gov.in/national-dengue-day-2019_pg

https://indianexpress.com/article/lifestyle/health/national-dengue-day-2019-know-the-symptoms-of-dengue-fever-keep-yourself-safe-5730249/

https://www.timesnownews.com/health/article/national-dengue-day-5-tips-to-prevent-the-mosquito-borne-disease-and-keep-yourself-safe/419472