राष्ट्रीय गणित दिवस

National Mathematics Day

प्रश्न-‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 20 दिसंबर
(b) 21 दिसंबर
(c) 22 दिसंबर
(d) 23 दिसंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2018 को पूरे देश में ‘राष्ट्रीय गणित दिवस’ (National Mathematics Day) मनाया गया।
  • यह दिवस देश में प्रतिवर्ष 22 दिसंबर को प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन पर मनाया जाता है।
  • वर्ष 2012 में इनके 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा इस दिवस को मनाए जाने की घोषणा की थी।
  • इनका जन्म 22 दिसंबर, 1887 को मद्रास (चेन्नई) से 400 किमी. दूर ईरोड नगर में हुआ था।
  • रामनुजन ने संख्या पद्धति एवं गणित के अन्य क्षेत्रों में अतुलनीय योगदान दिया।
  • रामानुजन के जीवन पर आधारित फिल्म का नाम ‘द मैन हू न्यू इनफिनटी’ (The man who Knew Infinity) है।
  • 22 दिसंबर, 2018 को रामानुजन की 131वीं जयंती मनाई गई थी।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/fyi/story/srinivasa-ramanujan-national-mathematics-day-facts-358957-2016-12-22
https://indianexpress.com/article/education/india-national-mathematics-day-in-memory-of-srinivasa-ramanujan-4993857/
https://www.firstpost.com/tech/science/national-mathematics-day-2018-celebrating-the-mathematics-legend-who-inspired-art-movies-and-infinity-5774491.html