राष्ट्रीय खेल दिवस

NATIONAL SPORTS DAY
प्रश्न-‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 28 अगस्त
(b) 29 अगस्त
(c) 26 अगस्त
(d) 23 अगस्त
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 29 अगस्त, 2019 को देशभर में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ (National Sport Day) मनाया गया।
  • यह दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेजर, ध्यानचंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
  • इन्होंने तीन ओलंपिक खेलों क्रमशः वर्ष 1928, 1932 तथा 1936 में भारत का प्रतिनिधित्व कर 3 स्वर्ण पदक देश को दिलाया।
  • इनका जन्म 29 अगस्त, 1905 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ का प्रारंभ किया।
  • इस दिन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों  एवं खेलों में विशेष योगदान देने वाले  प्रशिक्षक को ‘राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/national-sports-day-history-significance-and-fit-india-movement-1593043-2019-08-29

https://www.firstpost.com/india/national-sports-day-2019-history-significance-of-day-commemorating-114th-birth-anniversary-of-hockey-wizard-major-dhyan-chand-7245471.html

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=109160