राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के नए अध्यक्ष

NSDC chairman

प्रश्न-28 नवंबर, 2018 को कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा किसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
(a) देश दीपक वर्मा
(b) राजीव शुक्ला
(c) ए.एम. नाइक
(d) दिनेश शर्मा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 नवंबर, 2018 को कौशल विकासऔर उद्यमिता मंत्रालय द्वारा अनिल मणिभाई नाईक को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC : National Skill Develop-ment Corporation) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • वर्तमान में वह ‘लॉर्सन एंड टूब्रो (L&T) समूह के अध्यक्ष हैं।
  • उल्लेखनीय है कि उन्हें वर्ष 2009 में देश के आर्थिक विकास में उत्कृष्टयोगदान देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।
  • गौरतलब है कि राष्ट्रीय कौशल विकास निगम कौशलविकास और उद्यमिता मंत्रालय के अधीन एक गैर-लाभकारी सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है।
  • यह 31 जुलाई, 2008 को निगमित हुईथी।

[विवेक कुमारत्रिपाठी ]

संबंधित लिंक…

https://www.livemint.com/Companies/bhopC7XA1jaJyZLRfUwNxO/LTs-AM-Naik-appointed-NSDC-chairman.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/policy/lts-a-m-naik-appointed-nsdc-chairman/articleshow/66850077.cms

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/am-naik-chairman-national-skill-development-corporation-nsdc-divd-1398615-2018-11-29