राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस

National Cancer Awareness Day
प्रश्न-चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतरगत कैंसर की रोकथाम, पहचान एवम् उपचार का अध्ययन किया जाता है, उसे कहते हैं-
(a) आर्निथोलोजी
(b) कान्कोलोजी
(c) जीरेन्टोलोजी
(d) ओंकोलोजी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • कैंसर एक गंभीर एवं जानलेवा बीमारी है। अभी तक इसके कारगर इलाज की खोज नहीं हो पायी है।
  • कैंसर का मुख्य कारण बिगड़ी जीवन शैली एवम् इसके कारणों तथा लक्षणों की जानकारी लोगों को न होना है।
  • इस रोग से घबराने के बजाय बुरी आदतों से दूरी बनाकर और जीवनशैली में सुधार कर आसानी से बचा जा सकता है।
  • उपरोक्त बिंदुओं के दृष्टिगत हमारे देश में प्रतिवर्ष कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है।
  • ओंकोलोजी, चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अंतरगत कैंसर की रोकथाम, पहचान एवम् उपचार आदि का अध्ययन किया जाता है।
  • शरीर की कोशिकाओं का अनियमित रूप से बढ़ना ही कैंसर कहलता है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/most-searched-products/books/national-cancer-awareness-day-popular-books-on-cancer-survivors-that-you-should-read/articleshow/71951991.cms

https://scroll.in/announcements/942925/national-cancer-awareness-day-why-is-observed-on-november-7