राष्ट्रीय ‘कृषि उन्नति मेला’, 2016

Krishi Unnati Mela 2016

प्रश्न-19-21 मार्च, 2016 के दौरान ‘राष्ट्रीय स्तर के कृषि मेले एवं प्रदर्शनी’ कृषि उन्नति मेला 2016 का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) सिहोर
(d) वाराणसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19-21 मार्च, 2016 के दौरान राष्ट्रीय स्तर के कृषि मेले एवं प्रदर्शनी कृषि उन्नति मेला 2016 (Krishi Unnati Mela 2016) का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), नई दिल्ली में किया गया।
  • ‘कृषि उन्नति मेला’ का आयोजन भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के कृषि विभाग तथा भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • 19 मार्च, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिवसीय ‘कृषि उन्नति मेला’ का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014-15 के दौरान सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले राज्यों के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के कृषि कर्मण पुरस्कार संबंधित 8 राज्यों को प्रदान किए।
  • इसके अलावा 3 राज्यों को कुल खाद्यान्न उत्पादन के लिए प्रशंसा पुरस्कार भी प्रदान किए।
  • प्रधानमंत्री ने ‘किसान सुविधा’ नामक मोबाइल एप जारी किया।
  • 21 मार्च, 2016 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने ‘कृषि उन्नति मेला’ के समापन समारोह में ‘पूसा कृषि’ मोबाइल एप का शुभारंभ किया।
  • ‘पूसा कृषि’ मोबाइल एप से किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा द्वारा विकसित सभी नयी उन्नत किस्मों तथा नयी प्रोद्योगिकियों की जानकारी प्राप्त होगी।
  • इस अवसर पर उन्होंने देश के विभिन्न भागों से आए 45 किसानों को आईएआरआई-नवोन्मेषी कृषक पुरस्कार तथा आईएआरआई-फेलो कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46715
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46721
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138184
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=138191
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46734
http://www.iari.res.in/files/Krishi_Vigyan_Mela/KRISHI_UNNATI_MELA-2016_15032016.pdf