राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सम्मेलन, 2019

National Cardiology Conference 2019 j

प्रश्न-5-7 अप्रैल, 2019 के मध्य राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सम्मेलन, 2019 का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) जयपुर
(d) बंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2019 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय कार्डियोलॉजी सम्मेलन (National Cardiology Conference) का शुभारंभ किया।
  • इस सम्मेलन का समापन 7 अप्रैल, 2019 को हुआ।
  • यह सम्मेलन उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन के दौरान नए नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए अवसर प्रदान किया गया।
  • यह 3 दिवसीय सम्मेलन कार्डियोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित किया गया।
  • इस सम्मेलन में राष्ट्रीय और यूरोप, अमेरिका, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजी और नवीनतम तकनीक के नवीनतम विषयों पर विचार-विमर्श किया।

लेखक-विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…
http://nationalinterventioncouncil.org/
http://www.csi.org.in/conferences.htm
http://www.newsonair.com/News?title=Vice-President-to-inaugurate-3-day-National-Cardiology-Conference-in-Lucknow&id=361847