राष्ट्रीय एकता दिवस

प्रश्न-31 अक्टूबर, 2019 को देश भर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया गया। यह दिवस किस महापुरुष की स्मृति में मनाया जाता है?
(a) इंदिरा गांधी
(b) लाल बहादुर शास्त्री
(c) सुभाष चंद्र बोस
(d) सरदार वल्लभ भाई पटेल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 अक्टूबर, 2019 को देश भर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ (National Unity Day) मनाया गया।
  • गौरतलब है कि अक्टूबर, 2014 में भारत सरकार ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को प्रत्येक वर्ष इस दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी।
  • यह दिवस इनकी 144वीं जयंती के रूप में मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था।
  • इस अवसर पर देश भर के विभिन्न शहरों में ‘एकता दौड़’ (Run for Unity) का आयोजन किया गया।
  • इस दिवस का कार्यक्रम गुजरात के केवाड़िया स्थित ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’’ में आयोजित किया गया।
  • जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.news18.com/news/india/rashtriya-ekta-diwas-2019-this-is-how-sardar-vallabhbhai-patels-birth-anniversary-is-celebrated-2367969.html
https://www.firstpost.com/india/national-unity-day-2019-on-sardar-vallabhbhai-patel-jayanti-nation-gears-up-to-mark-rashtriya-ekta-diwas-7577711.html
https://www.indiatoday.in/india/story/sardar-vallabhbhai-patel-s-birth-anniversary-pm-modi-to-pay-tribute-at-statue-of-unity-unity-run-marks-beginning-1614254-2019-10-31