राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस

Initiative to promote energy efficiency in home construction

प्रश्न-‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 13 दिसंबर
(b) 14 दिसंबर
(c) 15 दिसंबर
(d) 10 दिसंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2018 को देशभर में ‘राष्ट्रीय ऊर्जासंरक्षण दिवस’ (National Energy ConservationDay) मनाया गया।
  • उद्देश्य-लोगों को ऊर्जा के महत्व, बचत एवंसंरक्षण के बारे में जागरूक करना है।
  • इस अवसर पर विद्युत मंत्रालय ने रिहायशी इमारतोंके लिए ऊर्जा संरक्षण इमारत कोड ‘इको निवास संहिता, 2018’ की शुरुआत की।
  • कोड को लागू करने से रिहायशी क्षेत्रों मेंऊर्जा की बचत होने की उम्मीद है।
  • इसका उद्देश्य ऐसे अपार्टमेंट और टाउनशिप का डिजाइनतैयार करना और उनके निर्माण को बढ़ावा देना है जिससे उनमें रहने वालों को ऊर्जा कीबचत के लाभ दिए जा सके।
  • इस संहिता के कार्यान्वयन से वर्ष 2030 तक वार्षिक 125 अरब यूनिट की बिजली की बचत होनेकी संभावना है।
  • जो लगभग 100 मिलियन टन कॉर्बन डाइऑक्साइड केउत्सर्जन के बराबर है।

लेखक-विवेककुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…

https://www.thehindubusinessline.com/economy/initiative-to-promote-energy-efficiency-in-home-construction/article25744353.ece