राष्ट्रीय ई-निर्धारण केंद्र

National e-assessment center
प्रश्न-अक्टूबर, 2019 में किसके द्वारा कर निर्धारण प्रक्रिया में ज्यादा दक्षता, पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक योजना का शुभांरभ किया गया?
(a) नीति आयोग द्वारा
(b) वित्त मंत्रालय द्वारा
(c) आयकर विभाग द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 7 अक्टूबर, 2019 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय ई-निर्धारण योजना (एनईएसी) का शुभारंभ किया गया।
  • यह योजना आयकर विभाग द्वारा कर निर्धारण प्रक्रिया में ज्यादा दक्षता, पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए शुरू की गई है।
  • गौरतलब है कि एनईएसी की परिकल्पना वर्ष 2017 में की गई थी, जिसे अथक प्रयास द्वारा पूर्ण किया गया है।
  • राजस्व सचिव के अनुसार, आयकर विभाग ने कर निर्धारण प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए ‘फेसलेस ई-निर्धारण’ की भी शुरुआत की है।
  • उनके अनुसार इस प्रक्रिया से काम-काज में उल्लेखनीय बदलाव आएगा तथा करदाताओं और करअधिकारियों का एक-दूसरे से आमना-सामना नहीं होगा।
  • ध्यातव्य है कि एनईएसी की स्थापना प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया विजन तथा कारोबार में और ज्यादा सुगमता सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
  • इसके साथ ही करदाताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने तथा करदाताओं  की शिकायतों में कमी लाने के बड़े लक्ष्यों की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • फेसलेस ई-निर्धारण योजना,2019 के प्रथम चरण में आयकर विभाग द्वारा जांच के लिए 58,322 मामलों की पहचान की गई है।
  • करदाताओं को अपने पंजीकृत ई-फाइलिंग खातों/ईमेल आईडी को चेक करने तथा 15 दिनों के अंदर जवाब देने का अनुरोध विभाग द्वारा किया गया है।
  • विभाग को उम्मीद है कि करदाताओं के लिए अनुपालन आसान हो जाने से संबंधित मामलों का निपटारा तीव्रगति से होगा।
  • एनईएसी एक स्वतंत्र कार्यालय होगा जो ई-निर्धारण योजना की प्रक्रियाओं पर विशेष नजर रखेगा।
  • इसका मुख्यालय दिल्ली में होगा, जिसके प्रमुख प्रधान आयकर मुख्य आयुक्त होगें तथा 8 क्षेत्रीय ई-निर्धारण केंद्र स्थापित किया जाएगा।

लेखक- सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/Economy/govt-unveils-faceless-i-t-assessment-opens-national-e-assessment-centre/article29620723.ece

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193667