राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नए अध्यक्ष

Syed Ghayorul Hasan Rizvi assumes charge of Chairman of National Commission for Minorities

प्रश्न-हाल ही में किसने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) सुनील सिंधी
(b) मोहसिन रजा
(c) सैयद गय्यूर-उल-हसन रिजवी
(d) रिजवान अहमद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 मई, 2017 को सैयद गय्यूर उल-हसन रिजवी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • इन्होंने उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है।
  •  उत्तर प्रदेश में बुनकर समुदाय तथा बीड़ी श्रमिकों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं में सुधार तथा काम करने की परिस्थितियों में सुधार के लिए इन्होंने कार्य किया।
  • इसके अलावा उन्होंने साम्प्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय अखंडता के लिए कार्य किया है।
  • ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की स्थापना संसद द्वारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम के नियमन के साथ हुई थी।
  • इस आयोग में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष तथा पांच सदस्य केंद्र सरकार द्वारा नामित होते हैं।
  • भारत सरकार द्वारा 23 अक्टूबर, 1993 को अधिसूचना जारी कर अल्पसंख्यक समुदायों के तौर पर पांच धार्मिक समुदाय यथा मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, तथा पारसी समुदायों को अधिसूचित किया गया था।
  • बाद में 27 जनवरी, 2014 को भारत सरकार ने एक अधिसूचना द्वारा जैन समुदाय को भी अल्पसंख्यक के रूप में मान्यता दी।
  • वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार, देश की जनसंख्या में इन छह धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिशत 18.80 है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=162153
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=61165
http://www.indiatomorrow.net/eng/first-time-in-40-years-of-its-history-minority-commission-to-be-headed-by-a-little-known-social-activist