राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक

asit gopal chairman and md nstfdc
प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया?
(a) विश्वजीत दास
(b) अशित गोपाल
(c) रमेश कुमार गंता
(d) राहुल सैनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में केंद्र सरकार ने भारतीय वन सेवा (IFS) के वरिष्ठ अधिकारी अशित गोपाल को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम (NSTFDC) का नया अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
  • इस पद पर वह विश्वजीत दास का स्थान लेंगे।
  • कार्यकाल-5 वर्ष
  • एनएसटीएफडीसी (NSTFDC) के बारे में
  • यह अनुसूचित जनजातियों को स्व-रोजगार उद्यम लगाने के लिए रियायती वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है।
  • स्थापना-वर्ष 2001
  • यह जनजातीय कार्य मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indianbureaucracy.com/asit-gopal-ifos-appointed-chairman-md-nstfdc/

http://nstfdc.in/hindi/page/?pid=56