राष्ट्रपति द्वारा विधेयकों को स्वीकृति

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा किन दोराज्यों के विधेयकों को स्वीकृति प्रदान की गई?
(a) तमिलनाडु एवं हिमाचल प्रदेश
(b) तमिलनाडु एवं कर्नाटक
(c) हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब
(d) कर्नाटक एवं पंजाब
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26 दिसंबर, 2018 को राष्ट्रपति ने तमिलनाडु एवंहिमाचल प्रदेश के दो विधेयकों को स्वीकृति प्रदान की।
  • ये विधेयक हैं-हिमाचल प्रदेश पूर्व बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षाकेंद्र (पंजीकरण तथा विनियमन) विधेयक, 2017 औरतमिलनाडुवन्नियाकुला क्षत्रिय सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट एवं दान (संरक्षण तथारखरखाव) विधेयक, 2018।
  • हिमाचल प्रदेश पूर्व बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा केंद्र (पंजीकरणतथा विनियमन) विधेयक, 2017 का उद्देश्य मूलभूत सुविधाएंप्रदान करके बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना है।
  • यह विधेयक पूर्व बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा केंद्रों को सरकार कीनिगरानी के अधीन लाएगा।
  • तमिलनाडु वन्नियाकुला क्षत्रिय सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट एवं दान (संरक्षण तथा रखरखाव) विधेयक, 2018 का उद्देश्य परिसंपत्तियों एवंआय के दुरुपयोग को रोकना है।
  • यह विधेयक वन्नियाकुला क्षत्रिय समुदाय के व्यक्तियों या संगठनोंद्वारा सृजित एवं प्रकाशित सभी धर्मार्थ ट्रस्टों एवं दानों पर लागू होगा।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.financialexpress.com/india-news/president-ram-nath-kovind-gives-assent-to-two-bills-from-tamil-nadu-himachal-pradesh/1425667/
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/president-gives-assent-to-two-bills-from-tamil-nadu-himachal-118122600677_1.html
https://indianexpress.com/article/india/president-ram-nath-kovind-gives-assent-to-two-bills-from-tamil-nadu-himachal-pradesh-5511092/