रायसीना डायलॉग, 2019

प्रश्न-8-10 जनवरी, 2019 के मध्य ‘रायसीना डायलॉग’ के चौथे संस्करण का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) मुंबई
(d) बेंगलुरू
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8-10 जनवरी, 2019 के मध्य ‘रायसीना संवाद’ के चौथे संस्करण का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2015 से किया गया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-“A World Reorder : New Geometries; Fluid Partnership; Uncertain Outcomes”
  • इस सम्मेलन में 93 देशों के प्रतिनिधि भाग लिए।
  • नार्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग के उद्घाटन भाषण से इस सम्मेलन का शुभारंभ हुआ।
  • साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल हुईं।
  • यह भारत सरकार के विदेश मंत्रालय व आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) की संयुक्त पहल है।
  • आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली स्थित एक स्वतंत्र थिंक-टैंक है।
  • रायसीना डायलॉग भारत का प्रमुख वार्षिक भू-राजनीतिक और भू-स्थानिक सम्मेलन है, जिसमें विभिन्न राष्ट्रों के हितधारक, राजनेता, पत्रकार उच्चाधिकारी तथा उद्योग एवं व्यापार जगत से संबंधित प्रतिनिधि एक मंच पर अपने विचार साझा करते हैं।
  • रायसीना संवाद का मुख्य उद्देश्य एशियाई एकीकरण एवं शेष विश्व के साथ एशिया के बेहतर समन्वय की संभावनाओं तथा अवसरों की तलाश करना है।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30888/4th+Raisina+Dialogue+January+810+2019