रायसीना डायलॉग, 2018

RAISINA DIALOGUE 2018

प्रश्न-16-18 जनवरी, 2018 के मध्य ‘रायसीना डायलॉग’ के तीसरे संस्करण का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a)  आगरा
(b) मुंबई
(c)  नई दिल्ली
(d) राजकोट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16-18 जनवरी, 2018 के मध्य ‘रायसीना डायलॉग’ (Raisina Dialogue), 2018 के तीसरे संस्करण का आयोजन ताज पैलेस होटल, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-“Managing Discruptive Transitions : Ideas, Institutions & Idioms’ है।
  • इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए।
  • रायसीना डायलॉग (संवाद) भारत का एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संवाद है।
  • यह भारत सरकार के विदेश मंत्रालय व आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ORF) की संयुक्त पहल है।
  • उल्लेखनीय है कि आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन नई दिल्ली स्थित एक स्वतंत्र थिंक-टैंक है।
  • रायसीना डायलॉग भारत द्वारा भू-राजनैतिक एवं भू-आर्थिक पर आयोजित एक ऐसा वार्षिक सम्मेलन है जिसमें विभिन्न राष्ट्रों के हितधारक, राजनेता, पत्रकार, उच्चाधिकारी तथा उद्योग एवं व्यापार जगत से संबंधित लोग एक मंच पर अपने विचार साझा करते हैं।
  • साउथ ब्लॉक स्थित विदेश मंत्रालय का मुख्यालय जिस रायसीना पहाड़ी पर स्थित है, उसके नाम से ही इसे रायसीना संवाद नाम दिया गया है।
  • रायसीना संवाद का मुख्य उद्देश्य एशियाई एकीकरण एवं शेष विश्व के साथ एशिया के बेहतर समन्वय की संभावनाओं तथा अवसरों को तलाश करना है।
  • इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर और स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट सहित 90 देशों के लगभग 150 से ज्यादा वक्ता और लगभग 550 से ज्यादा प्रतिनिधि संवाद में हिस्सा ले रहे हैं।
  • इसके अलावा, सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा, अमेरिका के प्रशांत कमान के प्रमुख एडमिरल हैरी हैरिस और ब्रिटेन के संयुक्त बल कमांडर जनरल क्रिस डेवेरेल सहित अन्य भी इसके एक सत्र को संबोधित करेंगे।

संबंधित लिंक
http://www.orfonline.org/raisina-dialogue/
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/over-150-speakers-from-90-countries-expected-to-take-part-in-raisina-dialogue/articleshow/62478464.cms
http://bit.ly/2rfN402