राम जेठमलानी

Noted jurist Ram Jethmalani passes away at 95
प्रश्न-8 सितंबर, 2019 को उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय विधि मंत्री राम जेठमलानी का निधन हो गया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) वह पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की कैबिनेट में केंद्रीय विधि और शहरी विकास मंत्री रहे।
(ii) वह छठी और सातवीं लोक सभा में वर्ष 1977 और 1980 में क्रमशः जनता पार्टी और भाजपा के टिकट पर मुंबई से सांसद बने।
(iii) बतौर विधिवेत्ता उन्होंने बेहद कठिन आपराधिक मामले लड़े और इंदिरा गांधी और राजीव गांधी हत्या मामले में आरोपियों का बचाव किया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/है?

(a) केवल (ii) और (iii)
(b) केवल (i) एवं (ii)
(c) केवल (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 8 सितंबर, 2019 को उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रसिद्ध विधिवेत्ता एवं पूर्व केंद्रीय विधि मंत्री राम जेठमलानी का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म 14 सितंबर, 1923 को शिकारपुर, सिंध प्रांत (पाकिस्तान) में हुआ था।
  • बतौर विधिवेत्ता उन्होंने बेहद कठिन आपराधिक मामले लड़े और इंदिरा गांधी तथा राजीव गांधी हत्या मामले में आरोपियों का बचाव किया।
  • वह प्रसिद्ध के.एम. नानावती मामले में भी वकील रहे।
  • वह वर्ष 2010 में उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे।
  • विधिवेत्ता के अलावा, वह एक सफल राजनीतिज्ञ भी थे।
  • वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कैबिनेट में केंद्रीय विधि मंत्री और शहरी विकास मंत्री रहे।
  • वह छठी और सातवीं लोक सभा में वर्ष 1977 और 1980 में क्रमशः जनता पार्टी और भाजपा के टिकट पर मुंबई से सांसद बने।
  • वह राज्य सभा के भी सदस्य रहे।
  • कॉनफिलिक्ट ऑफ लॉज (Conflict of Laws), तथा जस्टिसः सोवियत स्टाइल (Justic : Soviet Style) आदि उनकी प्रमुख पुस्तकें हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/noted-jurist-ram-jethmalani-passes-away-at-95/article29366781.ece

https://www.thehindubusinessline.com/news/noted-jurist-ram-jethmalani-passes-away/article29366805.ece