रामानुजन पुरस्कार, 2019

Ramanujan prize
प्रश्न-वर्ष, 2019 का प्रतिष्ठित शास्त्र रामानुजन पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) प्रो. एडम हार्पर
(b) पी. वेंकटेश
(c) मंजुल भार्गव
(d) डॉ. जैक थोर्ने
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में शास्त्र डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा वर्ष 2019 के प्रतिष्ठित शास्त्र रामानुजन पुरस्कार (SASTRA RAMANUJAN PRIZE) की घोषणा की गई।
  • इस वर्ष यह पुरस्कार इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ वार्विक के सहायक प्रोफेसर एडम हार्पर को प्रदान किया जाएगा।
  • उन्हें यह पुरस्कार व्याख्यात्मक एवं समस्यागत संख्या सिद्धांत में योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार तमिलनाडु के शास्त्र डीम्ड विश्वविद्यालय द्वारा विश्व भर के उस गणितज्ञ को प्रदान किया जाता है जिसकी उम्र 32 वर्ष से कम हो।
  • इस पुरस्कार के तहत 10,000 डॉलर की नकद राशि प्रदान की जाती है।
  • प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी।
  • यह पुरस्कार ‘22 दिसंबर’ को श्रीनिवास के जन्म दिवस पर प्रदान किया जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/chennai/ramanujan-prize-for-uk-athematician/article29504949.ece

https://timesofindia.indiatimes.com/city/trichy/british-prof-bags-sastra-ramanujan-award-for-2019/articleshow/71295555.cms