रामचंद्र गुहा

Ramachandra guha reigned from BCCI

प्रश्न-हाल ही में इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित बीसीसीआई की 4 सदस्यीय प्रशासनिक समिति से इस्तीफा दे दिया। इस समिति के अध्यक्ष हैं-
(a) न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल
(b) विनोद राय
(c) अनिरुद्ध चौधरी
(d) न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जून, 2017 को इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि उन्होंने बीसीसीआई की 4 सदस्यीय प्रशासनिक समिति से इस्तीफा दे दिया है।
  • ज्ञातव्य है कि उच्चतम न्यायालय ने 30 जनवरी, 2017 को भारत के पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक विनोद राय की अध्यक्षता में बीसीसीआई की 4 सदस्यीय प्रशासनिक समिति का गठन किया था।
  • इस समिति के सदस्यों में इतिहासकार रामचंद्र गुहा के अलावा पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डायना एडुलजी और आईडीएफसी (IDFC) लि. के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमाये शामिल थे।
  • इस समिति को बीसीसीआई को संचालित करने और क्रिकेट संस्था में सुधार के लिए न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा समिति की उच्चतम न्यायालय द्वारा मंजूरी की गई सिफारिशों को लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

संबंधित लिंक
http://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/historian-ramachandra-guha-resigns-as-bcci-administrator/articleshow/58940407.cms
http://www.asianage.com/sports/cricket/010617/ramachandra-guha-resigns-as-bcci-administrator.html
http://aajtak.intoday.in/sports/story/ramachandra-guha-one-of-the-administrators-of-the-bcci-resigned-1-932730.html