रात्रिपाली में महिलाओं को काम करने हेतु मंजूरी

Goa approves amendment allowing women to work in night shifts

प्रश्न-26 जून, 2019 को किस राज्य के मंत्रिमंडल द्वारा उद्योगों में महिलाओं को रात्रिपाली में काम करने की अनुमति देने के संबंध में कारखाना अधिनियम में संशोधन हेतु मंजूरी प्रदान की गई?
(a) छत्तीसगढ़
(b) गोवा
(c) झारखंड
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2019 को गोवा मंत्रिमंडल ने उद्योगों में महिलाओं को रात्रिपाली में काम करने की अनुमति देने के संबंध में कारखाना अधिनियम, 1948 में संशोधन हेतु मंजूरी प्रदान की।
  • यह संशोधन विधेयक विधानसभा के आगामी मानसून सत्र में पेश किया जाएगा।
  • विधानसभा में कारखाना अधिनियम की धारा 66 में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव पेश होगा।
  • विधानसभा में यह संशोधन विधेयक पारित हो जाने के बाद महिलाएं शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक काम कर सकेंगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/goa/goa-government-approves-amendment-to-factories-act-to-allow-women-to-work-in-night-shifts/articleshow/69960188.cms
https://www.indiatoday.in/india/story/goa-approves-amendment-allowing-women-to-work-in-night-shifts-1556609-2019-06-26
https://www.thestatesman.com/india/goa-govt-approves-law-amendment-allow-women-night-shifts-1502771828.html