रातापानी वन्यजीव अभ्यारण्य

Madhya Pradesh government to declare Ratapani sanctuary a tiger reserve
प्रश्न-रातापानी वन्यजीव अभयारण्य को बाघों के बेहतर संरक्षण हेतु आरक्षित घोषित करने का निर्णय किया गया है। यह अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) गुजरात
(d) केरल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 जुलाई, 2019 को वन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश सरकार ने रातापानी वन्यजीव अभयारण्य को बाघों के बेहतर संरक्षण आरक्षित घेाषित करने का निर्णय किया है।
  • राज्य को 11 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से इस अभयारण्य हेतु अनुमोदन प्राप्त हुआ था।
  • इस अभयारण्य की स्थापना वर्ष 1976 में की गई थी।
  • इस अभयारण्य में बाघों की संख्या लगभग 40 है, जबकि भोपाल के वन क्षेत्र में 12 बाघों की आवाजाही की सूचना है।
  • इस पूरे क्षेत्र को संयुक्त रूप से टाइगर रिजर्व घोषित किया जाएगा।
  • इस परियोजना हेतु रायसेन, सीहोर और ओपन जिला का लगभग 3500 वर्ग किमी. क्षेत्र आरक्षित किया गया है।
  • इसमें 1500 वर्ग किमी. को एक कोर क्षेत्र के रूप में, जबकि 2000 वर्ग किमी. को एक बफर क्षेत्र के रूप में नामित किया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/india-news/ratapani-to-be-made-a-tiger-reserve-soon/story-7QloUEIkXbuFnCJkMHnhMP.html