राज्य विधान परिषद के गठन का प्रस्ताव

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में विधान परिषद के गठन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा
(d) गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 अगस्त, 2018 को ओडिशा मंत्रिमंडल द्वारा राज्य में विधान परिषद गठित किए जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • 4 सितंबर, 2018 से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान यह प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
  • प्रस्तावित विधान परिषद में 49 सदस्य होंगे, जो 147 सदस्यीय विधान सभा का एक तिहाई हिस्सा है।
  • राज्य विधान परिषद के निर्माण पर सालाना 35 करोड़ रुपये राज्य सरकार व्यय करेगी।
  • विधान परिषद के सदस्यों को विधानसभा सदस्यों के समान वेतन व भत्ता दिया जाएगा।
  • ज्ञातव्य है कि ओडिशा सरकार ने अन्य राज्यों में विधान परिषदों का अध्ययन कर राज्य में विधान परिषद की स्थापना की अनुशंशा करने हेतु वर्ष 2015 में वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री नरुसिंह साहू की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी।
  • समिति ने 3 अगस्त, 2018 को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी।
  • वर्तमान में 7 राज्यों-आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में विधान परिषद स्थापित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.patrika.com/bhubaneswar-1/the-proposal-for-vidhan-parishad-will-pass-in-odisha-assembly-session-3304513/
http://hindi.vishvatimes.com/odisha-cabinet-approves-constitution-of-legislative-council
https://www.amarujala.com/india-news/decision-to-constitute-legislative-council-in-odisha-in-cabinet-meetinga