राज्य के व्यवसाय सुधार कार्यान्वयन की मूल्यांकन रिपोर्ट जारी

Evaluation of the implementation of the business improvement report

प्रश्न-14 सितंबर, 2015 को जारी ‘राज्य के व्यवसाय सुधार कार्यान्वयन का मूल्यांकन’ रिपोर्ट में किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) गुजरात
(b) आंध्र प्रदेश
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 सितंबर, 2015 को ‘राज्य के व्यावसाय सुधार कार्यान्वयन का मूल्यांकन (Assessment of state Implementation of Business reforms) रिपोर्ट जारी की गयी।
  • इस रिपोर्ट में राज्यों द्वारा व्यसाय सुधार कार्यान्वयन के मूल्यांकन के निष्कर्षों को शामिल किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि यह रिपोर्ट संयुक्त रूप से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी), विश्व बैंक समूह और केपीएमजी (ज्ञान भागीदार के रूप में), भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) द्वारा तैयार की गई है।
  • अपनी तरह की यह पहली मूल्यांकन रिपोर्ट है।
  • ज्ञातव्य है कि 1 जनवरी, 2015 से 30 जून, 2015 की अवधि में राज्यों द्वारा कार्यान्वित सुधारों का मूल्यांकन करने हेतु यह रिपोर्ट तैयार की गयी है।
  • गौरतलब है कि यह रिपोर्ट 29 दिसंबर, 2014 को औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग और राज्य तथा संघ राज्य क्षेत्र की सरकारों के मध्य व्यवसाय सुधारों हेतु 98 सूत्रीय कार्ययोजना पर बनी सहमति पर आधारित है।
  • ध्यातव्य है कि यह रिपोर्ट आठ क्षेत्रों में सुधार के उपायों के कार्यान्वयन की स्थिति का आकलन है।
  • इन आठ क्षेत्रों में शामिल हैं व्यापार की स्थापना, भूमि आवंटन और निर्माण की अनुमति, पर्यावरण प्रक्रिया अनुपालन, श्रम नियम अनुपालन, बुनियादी ढांचा सुविधाओं का उपयोग।
  • इसमें पंजीकरण और कर प्रक्रिया अनुपालन, निरीक्षण कार्य और अनुबंध लागू करना शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है कि इस रिपोर्ट में सुधार के उपायों के कार्यान्वयन की 71.14% स्थिति के साथ गुजरात पहले स्थान पर है।
  • इस रिपोर्ट में दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः आंध्र प्रदेश (70.12%), झारखंड (63.09%) छत्तीसगढ़ (62.45%) और मध्य प्रदेश (62%) राज्य हैं।
  • गौरतलब है कि इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश (47.37%) का 10वां स्थान है।
  • राजस्थान, ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक क्रमशः छठवें, सातवें, आठवें, और नौवें स्थान पर हैं।
  • अन्य प्रमुख राज्यों में पं. बंगाल (11वां), तमिलनाडु (12वॉ) हरियाणा (14वां), दिल्ली (15वां), पंजाब (16वां), केरल (18वां), गोवा (19वां), बिहार (21वां) शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है कि राज्यों ने सामान्य कर सुधारों में अच्छी प्रगति की है जैसे वैट (VAT) और सीएसटी (CST) के लिए अनिवार्य ई-पंजीकरण आदि।
  • 29 राज्यों में वैट के ऑनलाइन भुगतान और 28 राज्यों में सीएसटी के ऑनलाइन भुगतान की अनुमति है।
  • 30 राज्यों में वैट की ई-फाइलिंग की और 27 राज्यों में सीएसटी की ई-फाइलिंग की अनुमति है।
  • 21 राज्यों द्वारा उपयोगकर्ताओं के लिए हेल्पलाइन की स्थापना की गई है।
  • गौरतलब है कि व्यवसाय की स्थापना के क्षेत्र में पंजाब (81.48%) और आंध्र प्रदेश (78.57%) क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
  • भूमि आवंटन और निर्माण परमिट प्राप्त करने के क्षेत्र में मध्य प्रदेश (72.73%) और गुजरात (72.41%) क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर हैं।
  • पर्यावरण प्रक्रियाओं के अनुपालन के क्षेत्र में गुजरात (100%) और आंध्र प्रदेश (85.19%) क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।
  • श्रम नियमों के अनुपालन के क्षेत्र में झारखंड (100%) और गुजरात (76.47%) का क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान है।
  • बुनियादी ढांचे से संबंधित उपयोगिताओं को प्राप्त करने के क्षेत्र में महाराष्ट्र (88.89%) और गुजरात (75%) का क्रमशः पहला और दूसरा स्थान है।
  • पंजीयन और कर प्रक्रियाओं के अनुपालन के क्षेत्र में कर्नाटक (97.73%) और आंध्र प्रदेश (90.63%) क्रमशः पहले एवं दूसरे स्थान पर हैं।
  • निरीक्षण करने के क्षेत्र में झारखंड (72%) और गुजरात (71.74%) का क्रमश प्रथम और द्वितीय स्थान है।
  • अनुबंध को लागू करने के क्षेत्र में महाराष्ट्र (55.56%) और मध्य प्रदेश (44.44) क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=126886
http://dipp.nic.in/English/Investor/Ease_DoingBusiness/StateAssessmentReport_14September2015.pdf
http://www.worldbank.org/en/country/india/brief/department-of-industrial-policy-and-promotion-releases-assessment-of-state-implementation-of-business-reforms
http://www.business-standard.com/article/news-cm/assessment-of-state-implementation-of-business-reforms-released-115091401092_1.html