राज्य आश्रय कोश लांच के लिए तमिलनाडु को सेबी की मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य ने वहनीय आवासों के निर्माण हेतु राज्य आश्रय निधि/कोश में निवेश के लिए विनियामक संस्था ‘सेबी’ से सहमति प्राप्त की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10 नवंबर, 2018 को तमिलनाडु ने सेबी से वहनीय आवासों के निर्माण हेतु गठित ‘राज्य आश्रय कोष’ में निवेश आकर्षित करने के लिए स्वीकृति प्राप्त कर ली है।
  • गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने ‘तमिलनाडु आधारभूत संरचना कोश’ का निर्माण किया है। यह कोश श्रेणी-1 (Category-1) का वैकल्पिक निवेश कोश है।
  • वर्तमान में आधारभूत संरचना कोश की निधि स्थानीय एवं विदेशी निवेशों के सहयोग से 350 मिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है।
  • उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में आधारभूत संरचना से संबंधित 200 परियोजनाएं चल रही हैं, जिसके लिए लगभग 250 बिलियन डॉलर निवेश की जरूरत है।

लेखक-धीरेन्द्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.timesnownews.com/business-economy/economy/article/tn-gets-sebi-approval-to-launch-state-shelter-fund/311906
https://www.thehindubusinessline.com/news/national/invest-in-tn-invest-in-our-shared-future-ops-invites-islamic-foundation/article25463424.ece