‘राजौरी दिवस’ 13 अप्रैल, 2019

Rajouri Day 13 april 2019

प्रश्न-जम्मू-कश्मीर राज्य के राजौरी में भीषण हत्याकांड की घटना निम्नलिखित में से कब घटित हुई थी?
(a) 13 अप्रैल, 1949
(b) 13 अप्रैल, 1948
(c) 13 अप्रैल, 1947
(d) 13 अप्रैल, 1950
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 अप्रैल, 2019 को भारतीय सेना द्वारा नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर ‘राजौरी दिवस’ मनाया गया।
  • यह दिवस उन लोगों को याद करने के लिए मनाया जाता है, जो 13 अप्रैल, 1948 को पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा मारे गए थे।
  • उल्लेखनीय है कि इसी दौरान बैशाखी के दिन सेना ने सीमावर्ती जिले राजौरी को मुक्त करा लिया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/rajouri-day-celebrated-with-patriotic-fervour-in-j-k-119041300425_1.html
http://www.jammulinksnews.com/newsdetail/189271/Jammu-Links-News-Rajouri_Day_celebrations_begin