राजस्थान विधानसभा द्वारा ‘ऑनर किलिंग’ के विरुद्ध विधेयक पारित

honour killing law passed by rajasthan
प्रश्न-5 अगस्त, 2019 को राजस्थान विधानसभा ने ‘ऑनर किलिंग’ के विरुद्ध विधेयक पारित किया इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इसमें केवल उम्रकैद की एवं 50 लाख जुर्माने की सजा का प्रावधान है।
(ii) इसमें आजीवन कारावास अथवा उम्रकैद की सजा का प्रावधान है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 5 अगस्त, 2019 को राजस्थान विधानसभा ने ‘ऑनर किलिंग’ के विरुद्ध विधेयक पारित किया।
  • इस विधेयक का नाम ‘राजस्थान सम्मान और परंपरा के नाम पर वैवाहिक संबंधों की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप का प्रतिषेध विधेयक, 2019’ है।
  • यह विधेयक राज्य में अंतर-जातीय, अंतर-धार्मिक तथा अंतर-सामुदायिक विवाह करने वाले वयस्कों को कानूनी संरक्षण प्रदान करेगा।
  • उल्लेखनीय है कि राजस्थान में विगत 5 वर्षों में 71 प्रकरण खाप पंचायतों के विरुद्ध उनके द्वारा जारी अवैध आदेशों के संबंध में दर्ज किए गए हैं।
  • इस विधेयक में पारिवारिक सम्मान के नाम पर अंतर-जातीय, अंतर-धार्मिक तथा अंतर-सामुदायिक विवाह करने वाले जोड़ों (Couples) की हत्या के लिए मृत्युदंड अथवा उम्रकैद की सजा का प्रावधान है। साथ ही 5 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
  • ऐसे मामले गैर जमानतीय होंगे।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/news-detail.109794.html

https://khabar.ndtv.com/news/india/bill-to-prevent-honor-killing-passed-in-rajasthan-vidhan-sabha-2080726

https://www.thehindu.com/news/national/bill-mandating-death-penalty-for-honour-killing-passed-in-rajasthan-assembly/article28826270.ece